चक्रधर समारोह: विनोद मिश्रा शास्त्रीय गायन-खयाल ठुमरी पर देंगे प्रस्तुति

रायगढ़, 13 सितम्बर 2024। 39 वां चक्रधर समारोह के आठवें दिन 14 सितम्बर को दिल्ली के आलोक श्रीवास कत्थक नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। वहीं मुम्बई की सुश्री कृष्णभद्रा नम्बूदरी भरत नाट्यम प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह कोलकाता की सुश्री पौशाली चटर्जी द्वारा मणिपुरी, रायगढ़ की सुश्री अनंता पाण्डेय द्वारा विविध कला नृत्य, सुश्री शाश्वती बनर्जी द्वारा कथक, सतना श्री विनोद मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन (खयाल, ठुमरी)तथा श्रीकाकुलम के डॉ.रघुपतरूनी श्रीकांत कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे।