ग्राम सुरगी एवं धामनसरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव 20 अगस्त 2024। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुरगी एवं धामनसरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के लिए 27 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के इच्छुक जिले में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वसहायता समूह, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति से निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावजों के साथ कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।