खाद्य प्रतिष्‍ठानों से 13 घरेलू गैस सिलेण्‍डर जप्‍त

गुना। कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी गुना द्वारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्‍यवसायिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल में कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी इंदू शर्मा, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी आशीष चतुर्वेदी एवं कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी वर्षा बडोनिया की संयुक्‍त टीम द्वारा विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जांच दौरान भूमिका रेस्‍टोरेंट नानाखेडी मंडी से 03 घरेलू गैस सिलेंडर, वैशाली रेस्‍टोरेंट नानाखेडी मंडी से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, लक्ष्‍मी होटल नानाखेडी मंडी से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, अग्रवाल मिष्‍ठान भण्‍डार नानाखेडी मंडी से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, अग्रवाल मिष्‍ठान भण्‍डार जगदीश कॉलोनी से 03 घरेलू गैस सिलेंडर, नंदनी दूध डेयरी शीतला मंदिर के पास से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, रिंकू डेयरी शीतला मंदिर के पास से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, सुनील चाय वाला नानाखेडी़ मंडी से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, कुल 13 गैस सिलेंडर जप्‍त किये गये। जांच प्रतिवेदन कलेक्‍टर की ओर आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।