केंद्रीय आयुष मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया

आयुर्वेद और योग के प्रति जन स्वीकार्यता और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण बदलाव: श्री प्रतापराव जाधव
अगले पांच वर्षों में 10 नए आयुष संस्थान खोले जाएंगे: केंद्रीय आयुष मंत्री
Delhi, Aug 31
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री प्रतापराव जाधव ने कल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) का दौरा किया। श्री प्रतापराव जाधव ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और उपचारों की समीक्षा की। संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने के प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रयास को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। मंत्री महोदय ने इस बात का भी जिक्र किया कि औपनिवेशिक काल और विदेशी आक्रमणों के दौरान आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को काफी हानि हुई, लेकिन वर्तमान में योग और आयुर्वेद के प्रति धारणा में वैश्विक बदलाव आया है और इनकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए अगले पांच वर्षों में 10 नए आयुष संस्थान खोले जाएंगे, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक इससे लाभ उठा सके।