कलेक्टर व सीईओ समर कैंप समापन कार्यक्रम में शामिल हुए

विदिशा। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य आज विदिशा के बरईपुरा स्थित सीएम राइज विद्यालय में आयोजित समर कैंप के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट समेत अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
समर कैंप के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि शासकीय विद्यालयों में समर कैंप कार्यक्रम में बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, कबाड़ की जुगाड़ से जिस तरह उन्होंने विभिन्न प्रकार की आकर्षक पेंटिंग बनाई यह वाकई प्रशंसनीय है उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम गरीब परिवार से आते थे जब वह देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकते हैं तो सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकते हैं और देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं।