कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत शासी परिषद की बैठक संपन्न

विकास कार्यों की प्रगति, नीतियों का निर्धारण, बजट का आवंटन पर की विस्तृत चर्चा
बेमेतरा 30 अगस्त 2024ः- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष मे जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू, वि.स. साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी एसडीएम पिंकी मनहर, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डीएमएफ अंतर्गत विभिन्न एजेण्डाओं पर चर्चा की गई। बता दें खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत शासी परिषद की बैठक का आयोजन खनिज संपदा से संबंधित क्षेत्रों के विकास और कल्याण के उद्देश्य से किया जाता है। इस बैठक में शासी परिषद के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया, जिनमें खनन से प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति, नीतियों का निर्धारण, बजट का आवंटन, और स्थानीय समुदायों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन पर चर्चा की गई ।
विधायक एवं शासी परिषद के सदस्य श्री दिपेश साहू एवं ईश्वर साहू ने कहा कि डीएमएफ अंतर्गत जिले में लोक हित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में कार्य किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान खनिज प्रभावित क्षेत्रों के लिए नई विकास योजनाओं का प्रस्ताव के संबंध मे चर्चा की गई, और उनकी आवश्यकता, संभावित लाभ, और बजट के आधार पर स्वीकृति पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जिले में विभिन्न विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहें है। स्थानीय समुदायों के साथ परामर्श और उनके मुद्दों के समाधान पर चर्चा की गई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर योजना बनाना शामिल है। उन्होंने जिले के ग्राम पंचायतों की जानकारी, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्ध एवं निशक्तजन कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, आवास, कृषि, पशुपालन, ऊर्जा एवं जल आदि संबंधी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जिले में उपलब्ध डीएमएफ मद का उपयोग जिले के समन्वित विकास के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने डीएमएफ मद से जिले में स्वास्थ्य सेवा, सड़क, पानी, प्राथमिक अधोसंरचना के कार्य करने के सुझाव दिए।
बैठक मे खनिज न्यास संस्थान के द्वारा प्राप्त धनराशि और उसके व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवंटित धनराशि की स्थिति की समीक्षा की गई। पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों और परियोजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्य समय पर और तय मानकों के अनुसार हो रहे हैं या नहीं। शासी परिषद की यह बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ विकास कार्यों का क्रियान्वयन हो और स्थानीय समुदायों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।