कलेक्टर एवं एसपी ने सेन्ट्रल लाईब्रेरी सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण

सेन्ट्रल लाईब्रेरी में पुस्तकों का समुचित रख-रखाव सहित आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा
बीजापुर 10 सितम्बर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने सोमवार को बीजापुर मुख्यालय के पुराने आईटीआई भवन कोकड़ा पारा एवं पुराने जवाहर नवोदय स्कूल एवं हॉस्टल का निरीक्षण कर पुराने भवनों के रख-रखाव एवं वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने भवनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सेन्ट्रल लाईब्रेरी में पुस्तकों का समुचित रखाव एवं विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। विद्यार्थियों को वाई-फाई, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडिशनल एसपी श्री वैभव बेंकर, एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद सहित जिला स्तरीय अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।