कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 05 अप्रैल तक
सीहोर । शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि अब 05 अप्रैल,2024 निर्धारित की गई है। SOM/SOEपतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित आर्दश संस्कृत विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा-2024 के आवेदन की तिथि बढाई गई है।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 प्रचार्य ने जानकारी दी कि SOM/SOE शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में सत्र 2024-25 में संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। चयन परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा में चयनित होने के लिए कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.mpsos.nic.in पर देख सकते है।