एक्ट्रेस सुरभि चंदना करण शर्मा के संग आज लेगी सात फेरे

मुंबई। सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी 2 मार्च को होगी। वहीं 1 मार्च को कपल की मेहंदी रस्म हुई। 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना 2 मार्च को अपने होने वाले पति करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू पर अपनी फैमिली के साथ पहुंच चुकी हैं। सुरभि चंदना-करण शर्मा राजस्थान के जयपुर चोमू पैलेस होटल में सात फेरे लेंगे। वहीं एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी। चोमू पैलेस होटल एक ऐतिहासिक शाही महल है जहां अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की शूटिंग की गई थी। इस महल में मेकर्स अपनी फिल्म की शूटिंग करना पसंद करते हैं। वहीं बॉलीवुड की ‘भूल भुलैया’ की आधे से ज्यादा शूटिंग इसी महल में हुई है और तभी से ये महल ज्यादा लाइमलाइट में रहता है। ‘भूल भुलैया’ के अलावा अजय देवगन की ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी। सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि कई टीवी धारावाहिकों की शूटिंग भी महल में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *