ईको पर्यटन केन्द्र टाटामारी में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
कोण्डागांव। मंगलवार को वनमंडल केशकाल अंतर्गत ईको पर्यटन केन्द्र टाटामारी में क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का आयोजन जैव विविधता समिति को सुदृढ़ और कार्य क्षमता को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान उपवन मंडल अधिकारी सुषमा जे नेताम एवं मास्टर ट्रेनर प्रीतम कौर, परिक्षेत्र अधिकारी सेवक राम ठाकुर एवं अन्य जैव विविधता समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्य कारणी सदस्य उपस्थित थे।