आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन के तहत आवेदन 24 मई तक

धमतरी। शिक्षा सत्र 2024-25 में आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन के तहत वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग (कन्या) में प्रवेश लेने के लिए अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक छात्राओं से आवेदन मंगाए गए हैं। इसके मद्देनजर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले के ऐसे इच्छुक छात्राओं, जो कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण एवं विज्ञान अथवा वाणिज्य विषय के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहती है, वे आगामी 24 मई तक कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग में आवेदन कर सकतीं हैं। इस संबंध में दिशा-निर्देश और अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट tribal.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र दुर्ग छात्राओं का आवासीय परिसर (छात्रावास) है। छात्राओं के अध्ययन के लिए दुर्ग जिले के शासकीय महाविद्यालयों में पहले प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश प्रक्रिया स्नातक बीएससी/बीकॉम के प्रथम वर्ष में ही होगी। दुर्ग जिे के शासकीय महाविद्यालयों में जून 2024 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रहा है। इच्छुक छात्राओं को विभाग के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा कि विज्ञानएवं वाणिज्य विषय के स्नातक/स्नातकोत्तर तथा बीएड की पढ़ाई के पश्चात् प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए सहमत हैं, साथ ही छात्राओं को संबंधित जिला मुख्यालय में संचालित विज्ञान/वाणिज्य केन्द्र पर अस्थायी प्रवेश के बाद दी जाने वाली सुविधाओं की पात्रता होगी।