“अप्रैल कूल” अभियान के तहत जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण

सीहोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार “अप्रैल कूल” विशेष एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा द्वारा न्यायालय परिसर में पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया तथा मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स तथा कर्मचारीगण द्वारा भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुये समस्त न्यायालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपित किये गये। जिले के समस्त तहसील न्यायालयों में भी इस अभियान के अंतर्गत न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा पौधे रोपित किये गये। पैरालीगल वालेन्टियर्स से भी यह आव्हान किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर उसकी देखभाल सुनिश्चित करें।
इस एक दिवीय कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार दांगी, सुरेश सिंह विशेष न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, प्रथम जिला न्यायाधीश संजय कुमार शाही, तृतीय जिला न्यायाधीश अभिलाष जैन एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष अभिभाषक संघ राधेश्याम यादव, सचिव राजेश वर्मा, जीशान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी, कोर्ट मैनेजर प्रियंका श्रीवास्तव, अधिवक्तागण, पैनल लायर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, न्यायालय एवं विधिक सेवा के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।