सीईओ जिला पंचायत ने किया जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण

उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने जिला मुख्यालय स्थित जिला दिव्यांग पुर्नवास का औचक रूप से निरीक्षण किया एवं दिव्यांग जनों को पुर्नवास केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के दौरान उन्होने विशेष शिक्षा, फिजियोथेरेपी,स्पिच थेरेपी , नैदानिक मनोचिकित्सक का अवलोकन किया गया। उन्होने उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग को दिव्यांगजनो के लिए यूडीआईडी कार्ड समय पर जारी करने के निर्देश दिए गए तथा पुनर्वास केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिव्यांगजनो को देने हेतु निर्देशित किया गया । निरिक्षण के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, अरविंद कुमार, प्रशासक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।