
नई दिल्ली. अंतरिक्ष मे भारत को एक नई ऊंचाई देने वाले प्रोफेसर वैज्ञानिक उड्डुपी रामचंद्र राव का आज 89 वां जन्मदिन है.उनके सम्मान में गुगल ने डुडल बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी है.दुनिया भर में भारत के सैटेलाइट मैन के तौर पर पहचान बनाने वाले राव को ही देश के अंतरिक्ष यात्रा को गति देने का श्रेय जाता है।
बता दें कि उन्हें ही PSLV विकसीत करने का भी श्रेय दिया जाता है.जिस कारण भारत अब तक 250 उपग्रह को भेजने में एक मुकाम हासिल की है.मालूम हो कि रामचंद्र राव का जन्म कर्नाटक के एक गांव में 10 मार्च 1932 को हुआ था.वे अपने केरियर के शुरुआती दौर में कॉस्मिक-रे भौतिकशास्त्री थे.उनके सम्मान में गुगल ने लिखा कि आपकी उपलब्धियों को आज भी आकाशगंगा में समझा जा सकता है.उनका निधन 24 जुलाई 2017 को हो गया था.
