
चंडीगढ़. ट्रैफ़िक पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल अपने दुधमुहें बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते नज़र आ रही है. महिला कॉन्स्टेबल का नाम प्रिंयका है और वो सेक्टर 24 के चौराहे पर एक हाथ में बच्चे को लेकर ट्रैफ़िक मैनेज करते हुए नज़र आ रही हैं.
#जज्बे को सलाम: चंडीगढ़ में अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक संभालती है
कॉन्स्टेबल प्रियंका •• pic.twitter.com/E1Ak1NG2SN— Shaily Tiwari 🌺 (@Shaily34526779) March 7, 2021
इस वीडियो के इंटरनेट पर सर्कुलेट होने के बाद कुछ लोग जहां फ़र्ज़ निभाने को लेकर महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस चीज़ को ग्लोरीफ़ाई करने वालों को लताड़ लगा रहे हैं. साथ ही, पुलिस विभाग पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
बहस इस बात को लेकर है कि एक महिला को इस तरह काम करने पर मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? वहीं, इस तरह की चीज़ का विरोध करने की जगह लोग इसे ग्लोरीफ़ाई कर रहे हैं. जेंडर इन्सेंसिटिव इंस्टीट्यूशन को भी लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते एक महिला को संसाधनों के अभाव में एकसाथ दो काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
