
नयी दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ऐसे सांसद हैं जिन्हें बुधवार को प्रादेशिक सेना में कैप्टन नियुक्त किया गया. एक बयान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चार बार से सांसद ठाकुर को जुलाई 2016 में तत्कालीन सेना प्रमुख दलबीर ंिसह सुहाग ने लेफ्टिनेंट के तौर पर प्रादेशिक सेना में शामिल किया था.
ठाकुर को पदोन्नति देकर 124 सिख रेजिमेंट में कैप्टन नियुक्त किया गया है. मंत्री ने कहा, ”मैं पदोन्नति पाकर कैप्टन बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहने के अपने संकल्प को दोहराता हूं.” ठाकुर एसएसबी की परीक्षा को पास करने और चंडीगढ़ में हुए व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय प्री-क्वालीफिकेशन प्रशिक्षण में भी हिस्सा लिया था.
