
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर दो देसी लड़कों का महादेव का गीत गाते समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो देसी से दिखने वाले लड़के परम्परात संगीत यंत्रों के माध्यम से भगवान शिव का गीत गाते नजर आ रहे हैं.यह गीत इतना आकृषक है कि सोशल मीडिया पर तेजी सो इनका वीडियो वायरल हो रहा है.
सुनो और महसूस करो इस एहसास को 😍😍
All heros are failed…. before….. these singers…😍🤘
Please Support and encourage our local talent…👍 pic.twitter.com/ZuHG91zHvs— तैमूर का जीजा 💪🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@brijeshchaodhry) March 9, 2021
इन लड़कों के लिए बड़ी बात यह भी है कि इनके वीडियो को हाल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेयर करते हुए इनकी प्रतिभा की प्रशंसा की है. मोदी ने इन दोनों युवाओं का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इनके गाने के आगे ‘बहुत बढ़िया’ लिखा है.पीएम की प्रशंसा के बाद इन दोनों युवाओं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.लोग इनको शुभकामनाएं दे रहे हैं.
