
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कॉर्पियो का दरवाजा डुप्लीकेट चाबी से खोला गया। बता दें कि यह स्कॉर्पियो कारोबारी मनसुख हिरेन की थी, जो चोरी हो गई थी। अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो मिलने के कुछ दिन बाद मनसुख हिरेन का शव मिला था।
