नगरीय क्षेत्र उमरिया में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संपन्न

उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल बी एस जामोद एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाने हेतु निर्देश दिए गए गए है । जिसके परिपालन में नगरीय क्षेत्र उमरिया अंतर्गत जिला मुख्यालय उमरिया की जीवन दायिनी उमरार नदी के खलेसर घाट में सम्पूर्ण नदी के साफ सफाई का अभियान चलाया गया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि उमरार नदी में साफ सफाई का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।