
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश में सोमवार को कुल 320 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें जिला रायपुर से 96 मरीज, दुर्ग से 65, राजनांदगांव से 18, बालोद से 3, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 4, धमतरी से 3, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद से 3, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से 5, कोरबा से 13, जांजगीर-चांपा से 8, मुंगेली से 2, जीपीएम से 0, सरगुजा से 17, कोरिया से 2, सूरजपुर से 19, बलरामपुर से 6, जशपुर से 12, बस्तर से 6, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0, कांकेर से 3, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है. इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 314640 हो गई हैं.
